‘EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर…’, कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

0
17
EVM
'EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर...', कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

EVM ECI Letter To Congress: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी से जुड़े कांग्रेस के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने खारिज कर दिया है. मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखित जवाब में ईसीआई की ओर से कहा गया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और बैट्री का नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता है. ऐसे में आरोप बेबुनियाद हैं और उनमें तथ्यों की कमी है.

कांग्रेस को लिखी चिट्ठी में ECI ने कहा कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने से सार्वजनिक अशांति और अराजकता पैदा हो सकती है. पिछले एक साल में 5 विशिष्ठ मामलों का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने लंबे समय से चुनावी अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले करने से बचने के लिए कहा.

क्या कहा चुनाव आयोग ने…

  • चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी ईवीएम सुरक्षित हैं और बैटरी स्तर का चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • हरियाणा के 26 रिटर्निंग अधिकारियों ने शिकायतों का जवाब देकर कहा कि सभी चरणों में कांग्रेस प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज है.
  • चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और बताया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र होती है.
  • चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को लेकर कोर्ट ने कई बार फैसले दिए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि ईवीएम छेड़छाड़ मुक्त और विश्वसनीय है.
  • कांग्रेस ने हरियाणा की 26 विधानसभा सीटों पर ईवीएम बैटरी स्टेटस और धीमी मतगणना को लेकर शिकायत दर्ज की थी.
  • ईवीएम में 99% बैटरी स्टेटस दिखने पर कांग्रेस ने काउंटिंग प्रक्रिया पर संदेह जताया था, आरोप लगाया कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (CU) बदल दी गई हो सकती है.

ये थे कांग्रेस के आरोप

अपने आरोपों में कांग्रेस ने कहा था कि 8 अक्टूबर को गिनती के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैटरी 99 फीसदी चार्ज थी और कुछ वोटिंग मशीनों की बैटरी 60 से 80 फीसदी थी. भाजपा को उस जगह अधिक वोट मिले जहां पर बैटरी 99 फीसदी चार्ज थी जबकि कांग्रेस को उस जगह ज्यादा वोट मिले जहां बैटरी 60 से 80 फीसदी तक चार्ज थी.

इन क्षेत्रों में गड़बड़ी के लगाए थे आरोप

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर के बाद 20 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग से पुनर मतगणना की मांग की थी आयोग को लिखी अपनी चिट्ठी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हस्तक्षेप की मांग की थी. जिन विधानसभा क्षेत्र में शिकायत की गई है उनमें  नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानियां, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.

Ananya Panday Birthday: आलीशान बंगला, शानदार कार कलेक्शन… 26 की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, जानें नेटवर्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here