‘असदुद्दीन ओवैसी BJP की आलोचना तो करते हैं लेकिन…’, AIMIM ने कांग्रेस की हार पर किया तंज, तो बोले उदित राज

0
10
उदित राज
'असदुद्दीन ओवैसी BJP की आलोचना तो करते हैं लेकिन...', AIMIM ने कांग्रेस की हार पर किया तंज, तो बोले उदित राज

Udit Raj On Asaduddin Owaisi: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि AIMIM समेत कुछ पार्टियां हैं जो बीजेपी की आलोचना करती हैं, लेकिन वास्तव में वे उसकी बी टीम हैं. उन्हें (बीजेपी) को हर जगह उम्मीदवार नहीं मिलेंगे. इसलिए, हर कोई जानता है कि कौन बी टीम है और कौन नहीं. हमारे लिए इसका जवाब देना सही नहीं है.

उदित राज ने आगे ये भी कहा, ‘कई बार ऐसा देखा गया है कि जहां भी चुनाव होने वाले होते हैं, वह वहां पहले से पहुंच जाते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी गतिविधियां शुरू कर देते हैं कि ध्रुवीकरण हो और बीजेपी को फायदा मिले.”

 

हरियाणा में कैसे जीत गए मोदी?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा, “वहां तो हमारी पार्टी नहीं लड़ी चुनाव, फिर पीएम नरेंद्र मोदी कैसे जीत गए? अगर मोदी को हराना है तो सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा.”

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 कांग्रेस उम्मीद के मुताबिक जीत दर्ज नहीं कर पाई. विधानसभा की कुल 90 में से 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. जबकि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने के बावजूद कांग्रेस के खाते में 37 सीटें ही गई. दो सीटों पर आईएनएलडी और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here