आप सरकार के सडकों पर उतरने से भाजपा हुई बेचैन : सुभाष चन्द्र लाला
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी कैबिनेट सहयोगियों के साथ सड़क पर उतरीं। इस मौके पर अधिकारियों को बारिश में टूटीं सभी सड़कों की जल्द मरम्मत के निर्देश दिए गए। आप सरकार के सडकों पर उतरते ही भाजपा में बेचनी बढ़ गई है | सीएम आतिशी ने यह दावा किया है कि एक दो दिन में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा और दिवाली से पहले दिल्ली की सभी सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप विधायकों ने भी अपने अपने इलाके की सड़कों का जायजा लिया।
दिल्ली सरकार के इसी कदम पर बात करते हुए विश्वास नगर वार्ड के वार्ड अध्यक्ष सुभाष चंद्र लाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह फैसला बहुत ही बेहतरीन है और मैं इस फैसले की प्रशंसा करता हूं। सुभाष लाला ने कहा कि दिल्ली में सत्ताधीश पार्टी होने के नाते यह आम आदमी पार्टी का फर्ज बनता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों की व्यवस्था को अच्छा बनाए रखें और इसी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि दिवाली तक दिल्ली की सभी सड़के गड्ढे मुक्त हो जाएंगी।
सुभाष चंद्र लाला ने आगे कहा कि त्योहार आने वाले हैं और त्योहारों में अलग अलग जगह बाजार लगता है सड़कों पर लोगों की भीड़ होती है और कई बार सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से लोगों के पैरों में चोट लग जाती है या लोग गिर जाते हैं तो इसलिए आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि दिवाली तक दिल्ली की सभी सड़के गड्ढे मुक्त हो जाएंगी और यह काम जमीन स्तर पर हो रहा है। सुभाष लाला ने आगे कहा कि अगर किसी को ऐसा लग रहा हो कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह आदेश दे दिया है और काम होगा या नहीं होगा इस बारे में वह जानकारी नहीं ले रहे है तो मैं उन्हें बता दूं कि हमारी आम आदमी पार्टी के नेता खुद सड़कों पर उतर रहे हैं, सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं और गड्ढों को भरने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं। सुभाष चंद्र लाला ने आगे कहा कि भले ही अन्य पार्टी आम आदमी पार्टी के इस फैसले का विरोध करें लेकिन कहीं ना कहीं वह भी इस बात को जानती हैं कि आम आदमी पार्टी का यह फैसला बेहतरीन और प्रशंसनीय है।