चेहरा बदलने से आम आदमी पार्टी सरकार पर लगे आरोप धुल नहीं जाएंगे : रोमेश चन्द्र गुप्ता
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर विधायकों ने सहमति जताई। दिल्ली में अगले विधानसभा चुनाव होने तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी। इसी विषय पर बात करते हुए भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि चेहरा बदलने से आम आदमी पार्टी पर लगे आरोप धुल नहीं जायेंगे। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की विषय यह नहीं है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है या नहीं है, विषय यह है कि जो दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर बैठा है वह आम आदमी पार्टी का ही कोई नेता है क्योंकि सिर्फ अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट नहीं है पूरी आम आदमी पार्टी ही भ्रष्ट है, आम आदमी पार्टी का एक एक नेता भ्रष्ट है तभी तो जेल में सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही नहीं गए, जेल में मनीष सिसोदिया भी गए, संजय सिंह भी गए, सत्येंद्र जैन भी गए तो इसलिए जिस पार्टी की नींव ही भ्रष्टाचार पर, झूठ पर रखी गई है उस पार्टी का कोई नेता सच्चा कैसे हो सकता है।
रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है की ‘मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए, दिल्ली वालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।’ जो इस बात को दर्शाता है की आतिशी सिर्फ नाम की मुख्यमंत्री बनेंगी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे, आतिशी काम अरविंद केजरीवाल के इशारों पर ही करेंगी। रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहा की आतिशी को तो सिर्फ नाम के लिए ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया जा रहा है असली ताकत अभी भी अरविंद केजरीवाल के हाथों में ही है। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि चेहरा बदलने से आम आदमी पार्टी की नियत नहीं बदल जाएगी। रोमेश चंद्र गुप्ता ने आगे कहा की मुझे समझ नहीं आ रहा है की आम आदमी पार्टी यह नाटक कर ही क्यों रही है अगले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वैसे भी दिल्ली की जनता दिल्ली की कुर्सी से हटाने वाली है ही।