टीम मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ थी, जसप्रीत बुमराह ने बताया फैंस की हूटिंग पर क्या था मुंबई इंडिया का रुख

0
37

Jasprit Bumrah reveals how Mumbai Indians stood beside Hardik Pandya during  continuous booing ipl latest sports news | IPL: टीम मुश्किल समय में हार्दिक  पांड्या के साथ थी, जसप्रीत बुमराह ने बताया

 

टीम मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ थी, जसप्रीत बुमराह ने बताया फैंस की हूटिंग पर क्या था मुंबई इंडिया का रुख

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को फैंस हूटिंग करते नजर आए. हालांकि, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. लेकिन मुंबई इंडियंस का फैसला सही साबित नहीं हुआ. इस सीजन मुंबई इंडियंस दसवें पायदान पर रही. वहीं, हार्दिक पांड्या को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या को फैंस हूटिंग करते नजर आए. हालांकि, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. बहरहाल, अब मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने वाक्ये को याद किया है.

हार्दिक पांड्या और हूटिंग के सवाल पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि आपको यह स्वीकार करना होगा, इस तरह के वक्त आते हैं. हम टीम के तौर पर समर्थन नहीं करते, या बढ़ावा देते… यह किसी भी तरह उचित नहीं है, कई बार कुछ चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. अगर ऐसा हुआ तो हुआ… जब हमने वर्ल्ड कप जीता तो कहानी बदल गई. हालांकि, हम लोग उस वक्त भी हार्दिक पांड्या के साथ थे, हमारी पूरी टीम हार्दिक पांड्या के साथ थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

जसप्रीत बुमराह आगे कहते हैं कि हम जिस देश में रहते हैं, वहां भावनाएं काफी हावी हैं, फैंस के अलावा खिलाड़ी भी इमोशनल हो जाते हैं. आपको पता होता है कि आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कई बार आपके चेहरे कहानी बयां कर देते हैं, आपके चेहरे को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑल इज वेल नहीं है. लेकिन यह खेल का हिस्सा है, ऐसा होता है… बताते चलें कि पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. टीम इंडिया की जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here