दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जताई चिंता, कहा- ‘LG को पत्र लिखा था लेकिन…’

0
42

Saurabh Bharadwaj Minister AAP Wrote a Letter To LG VK Saxena Regarding Shortage of Doctors दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जताई चिंता, कहा- 'LG को पत्र लिखा था लेकिन...'

 

Saurabh Bharadwaj On Shortage of Doctors: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया था और कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टरों की भर्ती करने का अनुरोध किया था लेकिन इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया गया.

आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”19 अप्रैल 2023 को पहली बार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना साहब को चिट्ठी लिखी. मैंने उनको कहा कि दिल्ली के अस्पतालों के अंदर 292 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर यानी एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी है, और 234 स्पेशलिस्ट की कमी है”.

 

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने एलजी साहब को लिखा कि आप इस कमी को पूरा कीजिए. जैसे ही मैंने मार्च में ज्वाइन किया, मुझे पता चला सेंट्रल हेल्थ सर्विस (CHS) कैडर के जो डॉक्टर्स दिल्ली सरकार में काम कर रहे थे, उनको भी वापस बुला लिया गया. एक बड़ी खेप CHS डॉक्टर्स की, जो हमारे यहां सीडीएमओ के लेवल पर काम कर रहे थे, उन्हें केंद्र सरकार ने वापस बुला लिया. इससे दिल्ली सरकार के अंदर डॉक्टरों की और कमी हो गई.

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा, ”मैंने एलजी साहब को कहा कि यूपीएससी से भर्ती करने पर काफी समय लगेगा, ये लंबा प्रोसेस है. उसमें भी डॉक्टर्स ज्वाइन करते हैं, कुछ नहीं करते हैं. ये भी बड़ी परेशानी है. हमने एलजी को पिछले साल ही कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टर्स को हायर करने का सुझाव दिया.
उन्होंने बताया, ”उसके दो महीने बाद दोबारा से 6 जून को दोबारा से एलजी को लिखा कि यूपीएससी से भर्ती करने में काफी लंबा वक्त लगेगा इसलिए कम से कम एक साल के लिए संविदा पर डॉक्टर्स को हायर कर लीजिए.”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”स्पेशलिस्ट नहीं हैं, इसलिए ऑपरेशन थियेटर के अंदर मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं. डॉक्टर नहीं हैं, लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टर्स को हायर करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here