लॉरेंस बिश्नोई के गोपालगंज से फरार तीन गुर्गों की सूचना देने पर इनाम, बिहार पुलिस ने किया ऐलान

0
37

Bihar Police announced reward for information on Lawrence Bishnoi three  absconding Gopalganj henchmen ann | Bihar News: गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फरार  तीन गुर्गों की सूचना देने पर इनाम ...

 

लॉरेंस बिश्नोई के गोपालगंज से फरार तीन गुर्गों की सूचना देने पर इनाम, बिहार पुलिस ने किया ऐलान

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फरार गुर्गों पर बिहार पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने लॉरेंस के फरार तीन गुर्गों पर इनाम की घोषित कर दी है.

गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फरार गुर्गों पर बिहार पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है. उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ाए जाने वाले को बिहार पुलिस इनाम की राशि देगी. इनमें राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है. वहीं, गैंग का मॉनीटरिंग कर रहे एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

गुर्गों को देखने पर सूचना देने की अपील 

मयंक उर्फ सुनील मीणा विदेश में छुपा हुआ है. विदेशी हथियारों की तस्करी में तीनों का नाम आया था. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी दी है. एसपी ने कहा है कि तीनों गुर्गों पर इनाम घोषित किया गया है. बिहार एसटीएफ और पुलिस टीम इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लोगों से भी इन गुर्गों के दिखने पर सूचना देने की अपील की गई है.

जुलाई में तीन गुर्गे की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि बीते 22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नागालैंड नंबर की एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किया गया था. गिरफ्तार किए गये हथियार तस्करों में मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शंतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिला का कमल राव शामिल था.

इन तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तीसरे गुर्गे राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र दिनेश सिंह रावत को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के तीनों गुर्गें जेल में बंद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here