जेब में सिर्फ 200 रुपये लेकर 16 साल की उम्र में घर से भागा ये एक्टर, स्टार बनने से पहले किया वेटर का काम

0
31

People Called Me Crazy When I Ran Away at 16 to be an Actor, Says Harshvardhan  Rane - News18

 

जेब में सिर्फ 200 रुपये लेकर 16 साल की उम्र में घर से भागा ये एक्टर, स्टार बनने से पहले किया वेटर का काम

एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है. उन्होंने वेटर का भी काम किया है. वो बहुत कम उम्र में घर से भाग गए थे.

सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने बहुत धक्के खाए, तब जाकर फिल्मों में काम शुरू किया. एक्टर 16 साल की उम्र में घर से भाग गए थे. उस वक्त उनकी जेब में सिर्फ 200 रुपये थे. एक्टर बनने से पहले उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए.

हर्षवर्धन राणे ने किए ये काम

फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘2002 से 2004 तक मैंने वेटर का काम किया था. मैंने कूरियर बॉय का भी काम किया. जब पैसा नहीं था तो मैंने STD बूथ, साइबर कैफे में काम किया और डीजे को असिस्ट भी किया था. ‘

कॉल सेंटर किया ज्वॉइन

आगे उन्होंने बताया कि उनके पास कोचिंग क्लासेस के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने कॉल सेंटर ज्वॉइन किया. एक्टर ने कहा, ‘उस समय लोग कहते थे कि इंग्लिश बहुत जरुरी है. मेरा ये लक्ष्य बन गया कि मुझे ये भाषा सीखनी है. मैं कोचिंग क्लासेस ढूंढ़ने लगा. लेकिन मेरे पास पैसे देने के लिए नहीं थे. तो मैंने कॉल सेंटर ज्वॉइन किया. कॉल सेंटर में वो मुझे इंग्लिश और सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी.’

ऐसा रहा करियर

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी से अपने करियर क शुरुआत की थी. वो 2007-2008 में शो Left Right Left में नजर आए थे. इसके बाद वो सक्सेसफुल साउथ फिल्म Naa Ishtam, Avunu, Prema Ishq Kaadhal अनामिका और माया जैसी फिल्मों में दिखे. उन्होंने 2016 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया.

वो फिल्म सनम तेरी कसम में दिखे. वो इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane के अपोजिट रोल में थे. फिल्म काफी चर्चा में रही थी. इसके बाद उन्होंने हसीन दिलरुबा, तैश जैसी फिल्मों में काम किया. पिछली बार वो दिव्या कुमार खोसला की सवी में नजर आए. अब उनके हाथ में दो फिल्में कुन फाया कुन और मिरांडा बॉयज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here