बॉक्स ऑफिस पर Kalki 2898 AD का तूफान, वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाए 970 करोड़, बाहुबली 2 के बाद बनेगा ये रिकॉर्ड
प्रभास की फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है. आइए जानते हैं अब तक फिल्म ने कितनी कमाई की है.
बिग बजट फिल्म कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म जल्द ही ग्लोबली 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली हैं. 1000 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली ये प्रभास के करियर की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले बाहुबली 2 इस मुकाम पर पहुंची थी.
फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
बता दें कि कल्कि 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने सक्सेफुली थिएटर में 20 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म इंडिया में भी और वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का नेट कलेक्शन 595 करोड़ हुआ है और ग्रॉस कलेक्शन 702.1 करोड़ है. ग्रॉस में 271 करोड़ की एक्स्ट्रा कमाई ओवरसीज मार्केट से हुई है. इसी के साथ फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 973.1 करोड़ हो गया है.
बाहुबली 2 के बाद प्रभास अचीव करेंगे ये माइलस्टोन
बता दें कि प्रभास के करियर के लिए ये फिल्म बहुत अहम है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं और फिल्म की लगातार कमाई से ये साफ है कि ये प्रभास के करियर की दूसरी 1000 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली फिल्म है. इससे पहले बाहुबली 2 ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 1800 करोड़ था.
कल्कि की बात करें को इस फिल्म में प्रभास के अलावा कई और बड़े स्टार्स भी हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे दिग्गज स्टार्स हैं. अमिताभ बच्चन के रोल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दीपिका ने प्रेग्नेंट लड़की का रोल निभाया है. इस फिल्म में कई एक्टर्स ने कैमियो भी किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, विजय देवरकोंडा और एस एस राजामौली ने कैमियो रोल निभाया है. फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टोरीलाइन और वीएफएक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
इन दिनों थिएटर में सरफिरा और इंडियन 2 जैसी फिल्में भी लगी हैं. लेकिन कल्कि के आगे कोई फिल्म टिक नहीं सकी है.