मनोज तिवारी ने लगाया एक पेड़ अपनी मां के नाम
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गोकलपुरी चौक पर स्थित कावड़ वाला मंदिर में जाकर एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाया और पर्यावरण की रक्षा के लिए अन्य लोगों को भी एक पेड़ लगाने का आह्वान किया | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान उपाध्यक्ष राहुल गौड निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता मंडल अध्यक्ष पुनीत कुमार सांसद प्रतिनिधि मुकेश गोयल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अजय अग्रवाल कावड़ सेवा संघ के प्रधान रतन लाल गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह के तहत तवन किया की हर कार्यकर्ता अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाएगा और पूरे देश में करोड़ों कार्यकर्ता अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं उन्होंने कहा कि मां जन्मदाता है तो प्राण वायु देकर हम सबके प्राणों की रक्षा करने का काम प्रकृति के वरदान पेड़ ही करते हैं पेड़ लगाना तब और जरूरी हो जाता है जब दिल्ली की सरकार के निकम्मेपन के कारण दिल्ली का पर्यावरण और प्राण वायु की स्थिति निरंतर खराब हो रही है और लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होकर दम तोड़ रहे हैं इसलिए हम सबको एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी अपनी मां की तरह ही करनी चाहिए |