गुरचरण सिंह राजू नें कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) :दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार 5 जुलाई को ज़िला कृष्णा नगर कमेटी अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया । बैठक में कांग्रेस पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत करने को लेकर चर्चा हुई, जिलाध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू जी ने बूथ लेवल पर कार्यकर्ता को मजबूत करने पर जोर दिया ।
जिला पर्यवेक्षक राजेंद्र तंवर , मोहम्मद उस्मान और कैप्टन खविंदर ने बैठक को सम्बोधित किया । मोहम्मद उस्मान नें सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मिलकर कर कार्य करने की सलाह दी । बैठक में पूर्व नेता विपक्ष वरयाम कौर , पूर्व निगम पार्षद बंसी लाल , कांग्रेस प्रत्याशी डा. हरी दत्त शर्मा , ज़िले के वार्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी, भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मजूद थे। इस मौके पर गुरचरन सिंह राजू नें कहा कि दिल्ली को पेरिस बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल काश दिल्ली को बताते कि दिल्ली की सड़कें टूटी हुई गड्डेदार क्यों हो चुकी हैं।
रोजगार का ढिंढोरा पीटने वाली दिल्ली सरकार द्वारा एक झटके में ही दस हजार से ज्यादा होमगार्ड को नौकरी से हटा दिया जाता है लेकिन जवाबदेही कोई नही होती। राजू ने केंद्र सरकार पर भी कड़े प्रहार करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाले लोग ना तो महंगाई को रोक पा रहे हैं, ना युवाओं को रोजगार दे पा रहे हैं। शिक्षा तंत्र पर कब्जा कर माफिया तंत्र में तब्दील कर दिया गया है, नीट और दूसरी परीक्षा मिलकर लगभग 70 से ज्यादा पेपर लीक होना इस बात का उदाहरण हैं। पिछले कुछ दिनों से राजनीति परिपेक्ष जिस तरह से करवट बदल रहा है उसे देखकर जनता को सब समझ आ चुका है कि केवल कांग्रेस ही है जो उनके अधिकारों की रक्षा कर देश को सही दिशा दे सकती है।