पाकिस्तान के पास टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने का आखिरी मौका, आज कनाडा से हारे तो काम तमाम!

0
52

पाकिस्तान के पास टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने का आखिरी मौका, आज कनाडा से हारे तो काम तमाम!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब तक पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम शुरुआती दोनों लीग मैच गंवा चुकी है. अब उनकी तीसरी भिड़ंत कनाडा से है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा (Pakistan vs Canada) के बीच खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. यह पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप में खुद को बनाए रखने का आखिरी मौका होगा. अगर आज कनाडा के खिलाफ भी पाकिस्तान हार जाती है, तो उन्हें 2024 टी20 विश्व कप को ग्रुप स्टेज से ही अलविदा कहना पड़ जाएगा.

शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है पाकिस्तान 

बता दें कि बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरुआती दो मैच गंवा चुकी है. टीम ने पहला मैच अमेरिका के खिलाफ गंवाया था, जहां उन्हें सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी. इसके बाद बाबर सेना ने दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ गंवाया था. अब टीम को ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है. अगर पाकिस्तान आज कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी हार जाती है, तो फिर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.

टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. ग्रुप-ए में मौजूद पाकिस्तान पर पहले से ही सुपर-8 में पहुंचने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में आज उन्हें सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए कनाडा के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा. फिर इसके बाद पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का चौथा यानी आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि पाकिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत तभी होगी, जब वह आज कनाडा के खिलाफ जीतेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम कैसा प्रदर्शन करती है.

आयरलैंड को हराकर उलटफेर कर चुकी है कनाडा 

गौरतलब है कि इस विश्व कप में अब तक तीन उलटफेर देखने को मिल चुके हैं, जिसमें से एक कनाडा ने आयरलैंड को हराकर किया था. कनाडा ने टूर्नामेंट का दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला था. इस मुकाबले में कनाडा को आयरिश टीम को 12 रनों से हराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here