ओटीटी रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, HD प्रिंट में देख रहे लोग
थिएट्रिकल रिलीज के बाद रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है. हालांकि ओटीटी रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.
रणदीप हुडा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के कुछ हफ्ते बाद, स्वातंत्र्य वीर सावरकर को ज़ी5 पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है.ओटीटी रिलीज की तारीख के लिए खासतौर पर 28 मई को चुना गया क्योंकि आज विनायक दामोदर सावरकर की जयंती है.
जहां कई लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर एक्साइटेड थे तो वहीं अब खबर आ रही है कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है. वैसे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने आज रिलीज हुई पंचायत 3 भी स्ट्रीमिंग होने के कुछ घंटों बाद ही पायरेसी की शिकार हुई है.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर एचडी प्रिंट में ऑनलाइन हुई लीक
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की रिलीज को लेकर काफी चर्चा थी क्योंकि इस फिल्म को रणदीप हुडा ने निर्देशित किया था और उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया था. इस फिल्म के लिए रणदीप ने अपना हैरान कर देने वाला फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया था. भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जीवन यात्रा पर्दे पर उतारते हुए हुड्डा ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है.
हालांकि फिल्म ओटीटी रिलीज के कुछ घंटे बाद ही एचडी में ऑनलाइन लीक हो गई है. पायरेसी का शिकार होने के कारण, स्वातंत्र्य वीर सावरकर अब एचडी क्वालिटी में कई सोशल प्लेटफार्मों पर देखने के लिए अवेलेबल है.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर स्टार कास्ट
स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अंकिता लोखंडे ने रणदीप हुड्डा की पत्नी का रोल निभाया है. फिल्म में मार्क बेनिंगटन, आर भक्ति क्लेन और अमित सियाल ने भी अहम किरदार निभाया है.
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कहानी क्या है
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है ये मूवी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है थी. रणदीप हुड्डा स्टारर और डायरेक्शन इस फिल्म में भारत की आजादी की लड़ाई के दौरान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सुधारक विनायक दामोदर सावरकर या वीर सावरकर के संघर्ष की कहानी को बयां किया गया है. इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़, आनंद पंडित, संदीप सिंह, रणदीप और योगेश राहर ने किया है. इसे रूपा पंडित, सैम खान, अनवर अली और पांचाली चक्रवर्ती ने को-प्रोड्यूस किया हैं.