चार जून को लगेगी एक साथ दो हैट्रिक : मुकेश बंसल

0
151
चार जून को लगेगी एक साथ दो हैट्रिक : मुकेश बंसल
चार जून को लगेगी एक साथ दो हैट्रिक : मुकेश बंसल

चार जून को लगेगी एक साथ दो हैट्रिक : मुकेश बंसल

* एक मनोज तिवारी की दूसरी भाजपा सरकार की

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,एक नहीं, 4 जून को लगेगी दो हैट्रिक, एक मनोज तिवारी की और दूसरी भाजपा सरकार की, जी हां ऐसा कहना है कर्दमपुरी वार्ड के निगम
पार्षद मुकेश बंसल का। 25 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली में हुए मतदान पर बात करते हुए मुकेश बंसल ने कहा की मतदान बहुत शानदार हुआ है, मनोज तिवारी और भाजपा के पक्ष में हुआ है और 4 जून को दो हैट्रिक लगेंगी, पहली हैट्रिक मनोज तिवारी उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते
हुए तीसरी बार सांसद बन कर लगाएंगे और दूसरी हैट्रिक लगाएगी भाजपा सरकार लगातार तीसरी बार पूरे भारत देश में अपनी सरकार बना कर।

मुकेश बंसल ने आगे कहा की जनता ने मनोज तिवारी और भाजपा को पूरे मन से भरपूर वोट दिए है और अबकी बार मनोज तिवारी और भाजपा की जीत पहले से भी बड़ी और ऐतिहासिक होगी। मुकेश बंसल ने आगे कहा की मतदान के दिन सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी जो इस बात को साफ साफ दर्शा रही थी की लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में देश की जनता बढ़ चढ़ हिस्सा लेना चाहती है। मुकेश बंसल ने आगे बताया की भीषण गर्मी भी लोगों के मतदान करने के उत्साह को कम नहीं कर पाई। मुकेश बंसल ने आगे कहा की मतदान करने घरों से निकले लोगों से मिलकर, उनसे बातचीत करने के बाद, उनके चेहरे की मुस्कुराहट से ज्ञात हो रहा था की वह मनोज तिवारी और भाजपा के पक्ष में ही मतदान करके आए है।

मुकेश बंसल ने आगे कहा की लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में जनता की भागीदारी बेहद ही प्रशंसनीय थी। मुकेश बंसल ने आगे कहा की मतदान के दिन के बाद अब मुझे मनोज तिवारी और भाजपा की जीत बहुत ही नजदीक दिखाई दे रही है और मुझे पूरा विश्वास है की 4 जून को जीत की दो हैट्रिक लगेगी एक मनोज तिवारी की और दूसरी भाजपा सरकार की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here