बम की धमकी के बाद स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार की एडवाइजरी, दिए ये अहम निर्देश
दिल्ली पुलिस को बम की धमकी के बारे में कुल 131 कॉल मिले. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. स्कूलों में जब सर्च किया गया तो कुछ नहीं मिला.
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की घटनाओं के बाद दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा गया कि वो अपनी आधिकारिक ईमेल आईडी पर जो भी ईमेल या मैसेज आएं उनका समय से चेक कर लिया जाए। चाहे वह स्कूल टाइम से पहले आ रहे हैं, स्कूल के दौरान आ रहे हैं या बाद में आ रहे हैं.
इसके साथ ही कहा गया कि अगर कुछ भी अवांछित मिलता है तो दिल्ली पुलिस और जिला या जोन के शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को सूचित करें. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल अथॉरिटी पेरेंट्स को भी सूचित करें और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी को भी ताकि समय रहते किसी भी तरह की चुनौती या धमकी से निपटा जा सके.