राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यालय एवं समाज व समुदाय के बीच मे सेतु का काम करेगी

0
395
राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यालय एवं समाज व समुदाय के बीच मे सेतु का काम करेगी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यालय एवं समाज व समुदाय के बीच मे सेतु का काम करेगी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यालय एवं समाज व समुदाय के बीच मे सेतु का काम करेगी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में हिन्दू शिक्षा समिति  दिल्ली द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विद्यालय एवं समाज व समुदाय की परस्पर भागीदारी” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन  हुआ । हिन्दू शिक्षा समिति के अध्यक्ष   अरुण कृष्ण शर्मा  व समिति के महामंत्री  विनोद शर्मा  के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।

सर्वप्रथम पांचो विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने गत  सत्र 2023-24 में अपने विद्यालयों की विशेष उपलब्धियां तथा नए सत्र की योजनाओं से सभी को अवगत करवाया। इस संगोष्ठी में विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय कुमार नड्डा  मुख्य वक्ता के रूप ने मार्गदर्शन किया व मुख्य अतिथि के रूप मे  देशराज तथा विशिष्ट अतिथि  बालकिशन  कुलबीर शर्मा महामंत्री( समर्थ शिक्षा समिति) तथा  आशीष शर्मा   का सानिध्य प्राप्त हुआ ।  इसी प्रकार यह शिक्षा नीति कौशल विकास पर जोर देती है। छात्रों को 21वीं सदी के कौशल जैसे महत्वपूर्ण सोच, संचार, समस्या-समाधान और डिजिटल साक्षरता से   छात्रों को तैयार करती है। इससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। इसके साथ ही नई  शिक्षा नीति में छात्रों की रुचि के आधार पर उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा । सभी आचार्य बंधु -भगिनियों से अपेक्षा है कि वे किस प्रकार से छात्र भैया-बहनें अपने अभिभावकों के माध्यम से समाज, राज्य व अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर करें । इस शुभ अवसर पर डॉ. हेडगेवार सभागार में उपस्थित सभी विद्यालयों की प्रबंध समिति के सदस्यों,अध्यापकों, अभिभावकों तथा  पूर्व छात्रों ने मां सरस्वती के समक्ष वार्षिक समर्पण अर्पित किया।

इस अवसर पर एक राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत एकल गीत भी संगीत आचार्य  धनंजय ने गाया । मंच संचालन संस्कृत आचार्य  कौशल किशोर  ने कुशलतापूर्वक किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू शिक्षा समिति की उपाध्यक्षा  कविता बिश्नोई  ने की । कार्यक्रम का समापन कल्याण मन्त्र से हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here