हरियाणा में बुधवार को होगा फ्लोर टेस्ट, CM सैनी के पास कितने विधायकों का समर्थन?
हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बुधवार को विधानसभा का सत्र होगा. उन्होंने कहा कि हम मजबूती के साथ काम करेंगे और लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे.
हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद बुधवार (13 मार्च) को फ्लोर टेस्ट होगा. नए सीएम नायब सिंह सैनी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 48 विधायकों का समर्थन पत्र दिया गया है. बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र होगा. शपथ लेने के बाद सीएम सैनी ने कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा, “आज हमारे मंत्रिमंडल ने मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया है. केंद्रीय नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का धन्यवाद करता हूं. हरियाणा के इंचार्ज और प्रभारी का भी धन्यवाद करता हूं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम मजबूती से हर व्यक्ति तक सरकार पहुंचे उस कार्य को आगे बढ़ाते हुए लोगों की अपेक्षाओं पर काम करेंगे. कल विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे होगा. 48 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया गया है और कल विश्वास प्रस्ताव हम हासिल करेंगे. जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मजबूती से आगे लेकर जाएंगे. कल फ्लोर टेस्ट होगा.”