जब Munawar Faruqui के घर में घुसा शख्स, चुपके से बनाए वीडियो और फिर सोशल मीडिया पर किए लीक

0
55

जब Munawar Faruqui के घर में घुसा शख्स, चुपके से बनाए वीडियो और फिर सोशल मीडिया पर किए लीक

मुनव्वर फारूकी ने एक क्रेजी फैन का किस्सा शेयर किया. मुनव्वर ने बताया कि एक बार एक फैन कैमरा लेकर उनके घर में घुस गया था.

इंडिया को हंसाएंगे’ इन दिनों खबरों में बना है. शो में कई स्टैंडअप कॉमेडियन को भी देखा गया. हर्ष गुजराल शो को होस्ट कर रहे हैं. पारितोष त्रिपाठी, स्नेहल दीक्षित मेहरा, गौरव दुबे, अंकिता श्रीवास्तव, इंदर सहानी जैसे कॉमेडियन एक्ट कर रहे हैं. मुनव्वर फारूकी शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट थे. मुनव्वर ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया.

इस दौरान मुनव्वर ने एक क्रैजी फैन का किस्सा भी शेयर किया. मुनव्वर ने बताया कि फैन उनके घर के अंदर घुस गया था.

जब मुनव्वर के घर में घुसा फैन

मैडनेस मचाएंगे में मुनव्वर फारूकी ने कहा- जब मैं फेमस हो गया तो मैं लंबे समय के बाद अपने होमटाउन जूनागढ़ गया. 200-300 लोग मेरा स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे. लेकिन मैं गाड़ी से गया. जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे घर के पास बहुत भीड़ थी. जैसे-तैसे मेरा भाई मुझे लेकर घर के अंदर आया और दो-तीन लोग घर के बाहर खड़े किए ताकि कोई अंदर न आ सके.

आगे मुनव्वर ने कहा- मैं अपने बड़े पापा से मिला. मैं लंच किया. थोड़ी देर बाद मैंने इंस्टाग्राम देखा और जो भी मैं घर में कर रहा था उसके वीडियो लीक हो गए थे. दरअसल, एक शख्स बैग में कैमरा लेकर घर के अंदर घुस आया था और वो मेरे वीडियोज बना रहा था. मैंने रिलेटिव्स से पूछा कि ये शख्स कैन है तो उन्होंने कहा- ‘हमको लगा तुम्हारे साथ मुंबई से आया है.’ तो ये एक क्रेजी मोमेंट था कि वो शख्स आया, वीडियोज बनाए और चला गया.

बता दें कि मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में नजर आए थे. वो शो के विनर बने. शो में मुनव्वर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहे. आयशा खान ने मुनव्वर पर कई संगीन इल्जाम लगाए थे. आयशा का आरोप था कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया है. वहीं मुनव्वर ने आयशा के आरोपों को स्वीकार किया और गलती की माफी मांगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here