आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की ‘लापता लेडीज’ का सलमान खान ने किया सपोर्ट, फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे भाईजान
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले स्टार्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां सलमान खान पहुंचे थे.
आमिर खान और किरण राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कई स्क्रीनिंग हो चुकी हैं और हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. 27 फरवरी को आमिर और किरण ने सेलेब्स के लिए स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे. अपने दोस्त आमिर और किरण को सपोर्ट करने के लिए सलमान खान भी पहुंचे थे. सलमान की आमिर और किरण से बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
लापता लेडीज को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. लंबे समय के बाद किरण ने डायरेक्शन में वापसी की है. इस फिल्म में उन्होंने कोई स्टैबिलिश एक्टर्स नहीं लिए हैं बल्कि पूरी नई स्टार कास्ट के साथ काम किया है.
वायरल हुआ वीडियो
सलमान खान का स्क्रीनिंग पर आते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान जैसे ही आते हैं तो आमिर उनसे मिलने जाते हैं और दोनों गले मिलते हैं. इसके बाद सलमान किरण से आकर मिलते हैं. जहां उनके साथ अयान मुखर्जी समेत कई लोग बैठकर बात कर रहे हैं.सलमान का ये वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है कि कैसे वो किरण को सपोर्ट करने के लिए आए हैं.
लापता लेडीज की कहानी की बात करें तो ये दो दुल्हन की कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि दूल्हा गांव में एक लड़की से शादी करके अपने घर आता है. लेकिन जब घूंघट उठाते हैं तो कोई और लड़की उनके साथ आ जाती है. फिल्म में दुल्हन बदलने की कहानी दिखाई गई है.
फिल्म की स्टार कास्टा की बात करें तो इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल लीड रोल में नजर आए हैं और रवि किशन, छाया कदम समेत कई कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे.