पापा बनाना चाहते थे ‘CA’ लेकिन एक्ट्रेस बन गईं पत्रलेखा, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा के पिता उन्हें सीए बनाना चाहते थे लेकिन उनके खिलाफ जाकर एक्ट्रेस ने अभिनय की राह चुनी. 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुश्किल से ये फैसला लिया था.
फिल्मों में आने वाले कई सितारे ऐसे हैं जो अपने परिवार के खिलाफ जाकर अभिनय की राह चुनते हैं. उनमें से एक एक्ट्रेस पत्रलेखा का नाम भी शामिल है. पत्रलेखा के पिता उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बनाना चाहते थे लेकिन वो उनके खिलाफ जाकर एक्ट्रेस बन गईं. धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ी और एक सेट पर उनकी मुलाकात राजकुमार राव से हुई. आज राजकुमार राव और पत्रलेखा पति-पत्नी हैं. पत्रलेखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो भी करते हैं. सीए बनते बनते पत्रलेखा एक्ट्रेस कैसे बन गईं चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्स बताते हैं.
20 फरवरी 1990 को मेघालय के शिलॉन्ग में जन्मीं पत्रलेखा नॉर्थ ईस्ट से आई हैं. इनकी पढ़ाई असम के एक बोर्डिंग स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई बैंगलुरु से से हुई. पत्रलेखा के पिता चार्टेड अकाउंटेंट हैं वहीं इनकी मां हाउसवाइफ हैं. पत्रलेखा के पिता चाहते थे कि वो उनकी तरह सीए बने लेकिन पत्रलेखा के सपने कुछ और थे.
पत्रलेखा ने साल 2014 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रलेखा ने अपने एक इंटरव्यू में अपने एक्ट्रेस बनने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था कि उनके पिता उन्हें सीए बनाना चाहते थे और वो उसी तरह से उनकी एजुकेशन करा रहे थे. लेकिन पत्रलेखा का झुकाव हमेशा एक्टिंग की तरफ रहा है. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान एक ऑडिशन हुआ और उन्हें एड एजेंसी में काम करने का मौका मिला. उस दौरान पत्रलेखा ने ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो और दूसरे विज्ञापनों में काम किया.
विज्ञापनों के दौरान ही हंसल मेहता ने उन्हें अपनी फिल्म सिटीलाइट्स के लिए साइन किया. साल 2014 में उनकी पहली फिल्म सिटीलाइट्स रिलीज हुई और इसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव थे. पत्रलेखा और राजकुमार राव एक-दूसरे किसी विज्ञापन के दौरान मिले लेकिन फिल्म सिटीलाइट्स के दौरान दोनों नजदीक आए. उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में आए. 15 नवंबर 2021 को पत्रलेखा और राजकुमार राव ने शादी की. इनकी जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ियों में शामिल हुई और वे एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
अगर बात पत्रलेखा के फिल्मी करियर की करें तो वे अभी एक्टिंग में एक्टिव हैं. उन्होंने बदनाम गली, लव गेम्स, तीरंदाज, नानू की जानू, बोस और सावित्री बाई फुले जैसी फिल्मों में काम किया है. इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर राजकुमार राव के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ कई तस्वीरें आप देख सकते हैं.