श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, वनडे में क्रेग इर्विन तो टी20 फॉर्मेट में सिकंदर रजा को कमान

0
84

श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, वनडे में क्रेग इर्विन तो टी20 फॉर्मेट में सिकंदर रजा को कमान

वनडे फॉर्मेट में क्रेग इर्विन टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं, सिकंदर रजा टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की कप्तानी करते नजर आएंगे. जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

जिम्बाब्वे टीम श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वनडे फॉर्मेट में क्रेग इर्विन टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं, सिकंदर रजा टी20 फॉर्मेट में जिम्बाब्वे की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्रेग इर्विन चोट का शिकार हो गए थे. इसके बाद क्रेग इर्विन मैदान से दूर थे, लेकिन अब तकरीबन 12 महीने बाद क्रेग इर्विन वापसी के लिए तैयार हैं.

जिम्बाब्वे और श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल…

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला वनडे 6 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे 8 जनवरी को खेला जाना है. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 14 जनवरी को होगा. जबकि टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.

वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम-

क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अकरान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, तापीवा मुफुद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा और मिल्टन शुम्बा.

टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम-

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुंबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here