भाजपा नेता हैं राम विरोधी : डॉ.नरेंद्र नाथ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बीजेपी ने राहुल गांधी को नये जमाने का रावण बताते हुए पोस्टर जारी कर उन्हें धर्म और राम विरोधी बताया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ना धर्म ना राम विरोधी है। बीजेपी के नेता धर्म विरोधी, राम विरोधी है। यह कहना है दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का |
डॉ.नरेंद्र नाथ कहते हैं राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा करके देश की जनता को मोहब्बत का पैगाम दिया और कहा कि देश के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और सभी अन्य धर्मों और जातियों के लोग एक समान है उन्होंने देश को जोड़ने का कार्य किया देश को तोड़ने और हिंसा फैलाने का नही। डॉ.नरेंद्बीर नाथ कहते हैं बीजेपी में बैठे रावण और अहिरावण प्रवर्ती के लोगधर्म के नाम पर देश को तोड़ने का और हिंसा फैलाने का काम करते है। भगवान राम सबके है किसी एक पार्टी और व्यक्ति विशेष के नहीं है।