कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक दो दिन के भीतर सौंप देंगे अपनी रिपोर्ट

0
157
कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक दो दिन के भीतर सौंप देंगे अपनी रिपोर्ट
कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक दो दिन के भीतर सौंप देंगे अपनी रिपोर्ट

कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक दो दिन के भीतर सौंप देंगे अपनी रिपोर्ट

* कई जिला अध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों की नेगेटिव मार्किंग
* बदले जाएं या नहीं के लिए बनेगी एक और टीम

-अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली, कांग्रेस हाईकमान द्वारा राजधानी दिल्ली में संगठन को मजबूत कैसे किया जाए को लेकर संसदीय क्षेत्रों के हिसाब से बनाई गई 28 सदस्यीय समिति कल शुक्रवार या शनिवार तक अपनी रिपोर्ट दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंप देंगी | जिसका अध्ययन श्री बाबरिया तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली करेंगे तथा जमीनी स्तर से मिली फीडबैक के आधार पर निर्णय लेंगे | उल्लेखनीय है कि दीपक बाबरिया नें सभी सातों संसदीय क्षेत्रों के लिए चार-चार सदस्यों की टीम बनाई थी जिसमें तीन -तीन दिल्ली के नेता और एक-एक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे |

उक्त टीमों नें राजधानी के तमाम सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच कर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की थी | इस समिति के लोग सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन मिले थे लिहाजा कार्यकर्ताओं नें अपने मन की बात उनके सामने रखी थी | कांग्रेस सूत्र बताते हैं 14 में से कम से कम सात जिलाध्यक्षों और सौ से ज्यादा ब्लाक अध्यक्षों की नेगेटिव रिपोर्ट सामने आई है | कार्यकर्ताओं नें और जिला अध्यक्षों नें जहां नाकारा ब्लाक अध्यक्षों के बारे में जानकारी दी वहीं ब्लाक अध्यक्षों ,कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व निगम पार्षदों तथा पूर्व विधायकों नें जिला अध्यक्षों की कमियां बताई | इतना ही नहीं ब्लाक अध्यक्षों तथा जिलाध्यक्षों के विकल्प के रूप में भी नाम पूछे गए | कई स्थानों पर विकल्प के तौर पर दो-दो, तीन -तीन नाम सामनें आये हैं | इन तमाम मुददों पर श्री बाबरिया और अरविन्द्र सिंह लवली को मंथन करना है | सूत्रों का कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली भी दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को जिला स्तर पर पर्यवेक्षक बनाकर जमीनी जानकारी लेने के लिए भेजने की योजना बना रहे है | यह टीम ब्लाक स्तर पर मंडलम तथा सेक्टर अध्यक्षों का चयन तो करेगी ही साथ ही जिला तथा ब्लाक कांग्रेस की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी और प्रदेश नेत्रत्व को समय समय पर अपनी रिपोर्ट देती रहेगी | माना जा रहा है इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम एक माह और लगेगा और तब तक लोकसभा चुनावों का बिगुल भी बज जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here