महिलाएं अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाये : फिरदौस खान
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सरस्वती एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस के सहयोग से दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें 100 महिलाओं और लड़कियों ने प्रशिक्षण लिया । दिल्ली महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों को प्रमाणपत्र वितरित किये । उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं से आह्वान किया कि वह अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज उठाए आयोग सदैव उनके साथ खड़ा है।
सभी लोग सबसे पहले साक्षर बने और अपने अधिकारों को जाने जिससे वह खुद तो जागरूक होंगे ही बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी सशक्त बना सकेगी।
समिति अध्यक्ष अधिवक्ता अमित मिश्रा ने इस मौके पर आयोग और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद दिया जिनकी वजह से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ उन्होने बताया कि इस तरह के आत्मरक्षा के शिविर कराने से महिलाएं शारिरिक और मानशिक दोनो रूपो से मजबूत होती है और ऐसी महिलाएं ही विपरीत परस्थिति पड़ने पर उसका सामना कर सकती हैं । कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस से सोनम ,आरती , राजेश्वरी और संस्था से पूजा, गरिमा, मीनाक्षी,नेहा,सत्या,रीना तरुणा, ज्योति आदि उपस्थित रहे |