बहू पर सास ने फेंका एसिड, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस- ‘पता करें, कैसे खरीदा तेजाब’

0
65

सास ने बहू पर फेंका एसिड, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस- ‘पता करें, कैसे खरीदा तेजाब’

दिल्ली में एक महिला की शादी के दो साल के बाद उसकी सास ने एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. अब महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

राष्ट्रीय राजधानी में एक महिला पर उसकी सास द्वारा एसिड से हमला (Acid Attack) किए जाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने संज्ञान लिया है. मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. डीसीडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाति मालीवाल को महिला की ओर से शिकायत मिली थी. जिसने आयोग को बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी छह महीने की बेटी भी है.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के 2-3 महीने बाद उसके पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. अधिकारी ने कहा कि 7 मार्च 2022 को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, उस वक्त वह प्रेग्नेंट थी, मारपीट की वजह से उसका ढाई महीने का गर्भ गिर गया.

सास के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आयोग को बताया कि गर्भ गिर जाने के बाद भी उसके ससुराल वाले उसे मारते पीटते रहे. इस मारपीट में उसका पति भी शामिल रहता था. महिला ने आगे बताया कि 20 सितंबर 2023 को उसकी सास ने उस पर एसिड से हमला कर दिया. इस मामले में उसने न्यू उस्मानपुर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है.

तेजाब बेचने वालों के खिलाफ भी हो कारवाई- स्वाति

अब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को कहा है कि पीड़ित महिला ने इसके पहले भी अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसपर क्या कार्रवाई की गई थी, उसकी जानकारी दी जाए. इसके साथ ही आयोग ने कहा कि महिला की सास ने किस तरह तेजाब खरीदा, इसका ब्यौरा दिया जाए और उसे किसने बेचा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. स्वाति मालीवाल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here