मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता के 73 प्रहरी करेंगे विमान की सैर,रामलला के दर्शन कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की करेंगे कामना
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता के 73 प्रहरियों का विमान की सैर का सपना साकार होने जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्वी निगम के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से ये स्वच्छता प्रहरी 17 सितंबर को हवाई मार्ग से लखनऊ पहुंचेंगे। यहां उनका स्वागत उप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवम सांसद राज्यसभा डॉक्टर दिनेश शर्मा करेंगे। इसके बाद ये सभी सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसकी कामना करने के साथ साथ उनकी लंबी
उम्र एवम स्वस्थ जीवन की कामना करेंगे।
इस यात्रा में 3 सफाई कर्मचारियों वह भी उड़ान भरने में शामिल है जिनका प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ के मेले में सफाई व्यवस्था को अति उत्तम रखने सभी सफाई कर्मियों को सम्मान देते हुए सांकेतिक रूप से 5 कर्मचारियों के चरण धोकर सम्मान किया था श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि सभी कर्मचारियों को हवाई यात्रा के अलावा लखनऊ से एसी बस द्वारा अयोध्या लेकर जायेंगे जहां एसी कमरे इनके लिए बुक किए गए है सभी के ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ तीनों समय भोजन की व्यवस्था,एक ट्रैवलिंग बैग,एक जोड़ी कपड़े, जूते एवम नहाने का साबुन, पेस्ट,ब्रश,तेल,शेविंग किट भी दी जाएगी।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया अब हम 73 सफाई कर्मचारी के सपने को साकार करने जा रहे है इनमें किसी ने भी अपने जीवन में आज तक हवाई यात्रा नहीं की है इन कर्मचारियों में अधिकतर वो कर्मचारी है जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या अभी संविदा पर कार्यरत हैं। इनके लिए हवाई जहाज में चढ़ना सपने जैसा ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंचितों के कल्याण के लिए कार्य रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर उनके जन्मदिन पर यह पहल की गई है। इसके लिए कई समाजसेवी आगे गए हैं। उनके आर्थिक सहयोग से यह संभव हो पाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम एवम प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सफाई कर्मचारियों को गीता कॉलोनी से अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना करेंगे।