सोशल मीडिया पर वीडियो देख महिला सफाई कर्मचारी के घर पहुंचे संजय गहलोत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मंगोलपुरी निवासी महिला सफाई कर्मचारी सुनीता जो करीब सन 1998 से करोल बाग जोन में कच्चे कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, अब नियमानुसार जब निगम की तरफ से महिला को नियमित(पक्का)करने हेतु प्रक्रिया अपनाई गई जिसके तहत कर्मचारी को उपराज्यपाल द्वारा ऑफर लेटर भी दिया गया ,कर्मचारी का मेडिकल भी हो चुका है परन्तु उक्त महिला को ड्यूटी जॉइन करवाने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी और जैसा कि महिला ने बताया कि कर्मचारी को डरा धमकाकर जेल भेजने के लिए भी कहा गया जिसके फलस्वरूप महिला सफाई कर्मचारी सुनीता गहरे अवसाद में है।
यह कहना है दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमेन संजय गहलोत का | चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगोलपुरी स्थित उस महिला कर्मचारी के घर पहुंचे । मौके पर उपस्थित महिला के पड़ोसियों से मिली जानकारी में बताया गया कि सुनीता ने तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे पड़ोसियों के अथक प्रयासों से समय रहते बचा लिया गया।
संजय गहलोत ने बताया कि पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने ही इस प्रकरण में शामिल उन अधिकारियों के नाम भी बताएं हैं जिन्हें अभी गुप्त रखा गया है, सोमवार को आयोग में सभी सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर इस केस की गहन जांच करके दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के पश्चात सफाई कर्मचारियों के अन्य संगठन एवं समाज सेवक भी पीड़ित महिला कर्मचारी सुनीता के घर पहुंचे |