रेहड़ी पटरी वालों की जीविका पर प्रहार किया प्रशासन नें ,मुआवजा दे सरकार : परमानन्द शर्मा

0
107
रेहड़ी पटरी वालों की जीविका पर प्रहार किया प्रशासन नें ,मुआवजा दे सरकार : परमानन्द शर्मा
रेहड़ी पटरी वालों की जीविका पर प्रहार किया प्रशासन नें ,मुआवजा दे सरकार : परमानरेहड़ी पटरी वालों की जीविका पर प्रहार किया प्रशासन नें ,मुआवजा दे सरकार : परमानन्द शर्मान्द शर्मा

रेहड़ी पटरी वालों की जीविका पर प्रहार किया प्रशासन नें ,मुआवजा दे सरकार : परमानन्द शर्मा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : राम नगर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष परमानन्द शर्मा का कहना है राजधानी में जी-20 समिट एक गौरव का विषय है और इस शानदार सम्मेलन को हमें मिलकर कामयाब बनाना चाहिए | परंतु सरकार द्वारा जी-20 के नाम पर पूरी दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को 5 से 11 सितम्बर तक बंद करने के आदेश ने कमरतोड़ महंगाई के चलते इन लाखों रेहड़ी पटरी वालों की अजीविका पर कड़ा प्रहार किया है। इन बाजारों में सब्जी, फल, दलहन, कपड़े व अन्य रोजमर्रा की वस्तुऐं मिलती है इनके बंद होने पर रेहड़ी पटरी, साप्ताहिक बाजारों लगाने वाले लोगों की अजीविका प्रभावित हो रही है। नई दिल्ली क्षेत्र के अलावा पूरी दिल्ली में बाजार बंद करने का सरकार का निर्णय गलत है।

परमानन्द शर्मा कहते हैं  नई दिल्ली में अघोषित लॉक डाउन के कारण रेहड़ी पटरी, खोमचे, मंदिरों, गुरुद्वारें के नजदीक छोटी-छोटी दुकाने लगाने वालों को 15 दिन पहले ही सरकार ने हटा दिया है जिसके कारण इनकी अजीविका प्रभावित हो रही है। इन गरीब लोगों की कमाई न करने से आजीविका प्रभावित होती है। 15 दिनों की कमाई न करने के से इनके कई  महीने की आजीविकाप्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा के विधायक है, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे इन प्रभावित लोगों को 20-25 हजार रुपये मुआवजा दें। त्योहारों का सीजन की शुरुआत हो रही ह और दिल्ली नगर निगम में अधिकृत और अनाधिकृत लाखों रेहड़ी पटरी, साप्ताहिक बाजार के लाखों लोग इन अघोषित लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं। सरकार सर्वे कराकर तुरंत इन लोगों तुरंत मुआवजा दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here