गुरमीत सिंह सूरा को बनाया भाजपा नें पश्चिमी जिले का सह प्रभारी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की ओर से पूर्वी दिल्ली के जमीनी नेता सरदार गुरमीत सिंह सूरा को पश्चिमी जिले का सह प्रभारी बनाया गया है | जबकि इस जिले के लिए वरिष्ठ नेता महेंद्र नागपाल को प्रभारी बनाया गया है | गुरमीत सिंह सूरा दिल्ली प्रदेश सिख सैल के सह प्रभारी है पार्टी के प्रति उनके योगदान को देखते हुए पार्टी नें उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी है | पश्चिमी जिला सिख बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है सरदार गुरमीत सिंह सूरा का सिख वर्ग में अच्छा प्रभाव है जिसे देखते हुए पार्टी नें उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है |
गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं वे पार्टी के सिपाही है पार्टी नें उनपर जो भरोसा जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे | उन्होंने बातचीत में कहा आज़ादी के अमृत्काल के साथ-साथ देश में मोदी जी का स्वर्णिम युग भी चल रहा है उनके नेत्रत्व में पूरी दुनिया में देश का नाम बड़े अदब से लिया जा रहा है | मुल्क नें हर क्षेत्र में तरक्की की है | आने वाला समय भी भारत का ही है | गुरमीत सिंह कहते हैं 2024 लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पहले से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी | उन्होंने कहा ऐसे में पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वे उसका सम्मान करते हैं और वायदा करते है अपनी जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी से निभायेगें |