टीम इंडिया पर फिर से मंडराया नंबर 4 का ‘भूत’, वर्ल्ड कप में होगा भारी नुकसान
वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. लेकिन टीम इंडिया के लिए नंबर-4 की समस्या जस की तस बनी हुई है.
भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, टीम इंडिया के लिए नंबर-4 की समस्या जस की तस बनी हुई है. पिछले साल से अब तक तकरीबन 8 खिलाड़ियों को नंबर-4 पर आजमाया गया है, लेकिन किसी ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अच्छा किया, लेकिन…
हालांकि, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर छाप छोड़ने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने निराश किया. लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर फिट नहीं हैं. आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 8-8 मुकाबले नंबर-4 पर खेले हैं. श्रेयस अय्यर ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. साथ ही उन्होंने 57 की औसत से 90.2 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए क्या है परेशानी?
ऋषभ पंत ने नंबर-4 पर 37.43 की औसत और 100.8 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा नंबर-4 पर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को आजमाया गया, लेकिन कोई बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.
वर्ल्ड कप 2019 में हुई थी टीम इंडिया?
वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पॉजिशन परेशानी का सबब बनकर उभरा था. वर्ल्ड कप से पहले अंबाती रायडू को नंबर-4 पर आजमाया जाता रहा, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया. अंबाती रायडू की जगह विजयशंकर को चुना गया, लेकिन विजयशंकर ने निराश किया. हालांकि, विजयशंकर चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए. जिसके बाद ऋषभ पंत ने नंबर-4 पॉजिशन ली. गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.