साउथ एक्टर सरथ बाबू का निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0
78

तेलुगु अभिनेता शरथ बाबू का निधन

शरथ बाबू ने तमिल फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने अभिनेता रंजनीकांत के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय किया. इनमें ‘मुल्लुम मलारुम’, “अन्नामलाई’ और ‘मुथू’ शामिल हैं.

शरथ बाबू का हुआ निधन

तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शरथ बाबू का यहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे. सूत्रों ने बताया कि शरथ बाबू अस्पताल में भर्ती थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया.

बाबू ने कई फिल्मों में मुख्य किरदार और अन्य भूमिकाएं निभाई थी. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से शौहरत हासिल की. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में के. विश्वनाथ की ‘सागरा संगमं’, ‘आपथबन्धावुदू’ और नागार्जुन अभिनीत ‘क्रिमिनल’ शामिल हैं. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने अभिनेता रंजनीकांत के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय किया. इनमें ‘मुल्लुम मलारुम’, “अन्नामलाई’ और ‘मुथू’ शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here