TET, CTET पास अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर पटना में कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

0
101

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया है। सदन के अंदर विपक्षी दलों ने हंगामा किया तो सड़क पर शिक्षक अभ्यर्थी उतर आए। पुलिस ने TET पास इन कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ये लोग हाथों में गुलाब का फूल लिए विधानसभा का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे। अभ्यर्थी ‘नीतीश सरकार हाय-हाय’, ‘नीतीश-तेजस्वी मुर्दाबाद’ के नारे लगाते रहे। पुलिस ने कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के चलते डाक बंगला चौराहे पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने सभी को खदेड़कर रास्ता खुलवाया।

बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर ही यह अभ्यर्थी करीब 5 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया सेंट्रलाइज होनी है। यानी अभ्यर्थी जिन जिलों की नियोजन इकाइयों के लिए आवेदन भरना चाहेंगे उन्हें उसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। तो वहीं, एक अभ्यर्थियों का कहना था कि, हम 3 साल से लगातार अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अब हम लोग नौकरी लेकर ही दम लेंगे। चाहे जेल क्यों ना जाना पड़े। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here