मोकामा में आरजेडी की जीत तो गोपलगंज में भाजपा ने मारी बाजी

0
115

बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी को बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा है। गोपालगंज जिला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गृह क्षेत्र है। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों द्वारा प्रचार करने पर भी गोपालगंज में आरजेडी उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अपने उम्मीदवार कुसुम देवी की विजय को बड़ी जीत मान रही है।  आरजेडी को बीजेपी से करीबी मुकाबले में हार मिली है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को महज 1789 वोटों से हराया। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के समर्थन के बावजूद आरजेडी उम्मीदवार की हार होने का मुख्य कारण बीजेपी नहीं बल्कि कोई और है। गोपालगंज में आरजेडी की नैया डुबोने वाले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और असदुद्दीन ओवैसी हैं। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं इंदिरा ने महागठबंधन के वोटबैंक में सेंध लगाई और 8800 से ज्यादा वोट काटे। इसी तरह ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने भी 12 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर आरजेडी का खेल बिगाड़ दिया।

वहीं, मोकामा उपचुनाव में आरजेडी की नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। हालांकि, हार के बावजूद बीजेपी उपचुनाव के नतीजे से खुश है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मोकामा में बीजेपी पिछले दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ी और शानदार प्रदर्शन किया। विधानसभा चुनाव 2025 में भी बीजेपी ने मोकामा से मौजूदा उम्मीदवार और बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट देने के संकेत दिए हैं। साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में सोनम देवी 17 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी।

बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे टाई रहे हैं। बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को हरा दिया। वहीं, गोपालगंज में दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को करीबी मुकाबले में मात दी। पहले भी मोकामा सीट आरजेडी और गोपालगंज बीजेपी के पास थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here