टीवी के सबसे कन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा चल रहा है। कन्टेस्टेंट में किसी न किसी बात पर विवाद हो रहा है। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में खाना बांटने को लेकर अर्चना घरवालों पर चिल्लती नजर आईं। उनकी आवाज से घरवाले भी परेशान हो गए। इसी बीच अब्दु रोजिक ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अर्चना की नकल की है ।घरवालों को खाना बांटने को लेकर निमृत और सुबुंल से भिड़ीं अर्चना ने बीते एपिसोड में चिल्ला चिल्लाकर सबको परेशान कर दिया। अर्चना का यह बर्ताव देखने के बाद तो निमृत रोने लगीं। अर्चना के इस व्यवहार से घर में हमेशा खुश रहने वाले अब्दू रोजिक भी दुखी नजर आए। जब सारा ममाला ठंडा पड़ गया। अब्दू ने बड़े ही क्यूट अंदाज में अर्चना से उनके इस तरह पेश आने की वजह पूछी। अब्दू ने मजेदार अंदाज में अर्चना की आवाज की नकल करते हुए पूछा, ‘आप इतना बोलती हैं क्या आपका सिर और मुंह दर्द नहीं होता’।अब्दू की बात सुनकर वहां मौजूद घरवाले हंसने लगे। अर्चना की आवाज की नकल को लेकर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स अब्दू को कह रहे हैं कि उन्होंने उनके दिल की बात कह दी। एक यूजर ने लिखा इस एपिसोड का सबसे बेस्ट पार्ट रहा अब्दू द्वारा अर्चना की मिमिकरी। एक और फैन ने लिखा, ‘ कितना हंसाया है तुमने क्या बताएं, बहुत बढ़िया ‘।
दर्शकों ने पूछे सवाल
कोलकाता से एक दर्शक निम्रत कौर से कहती हैं, ‘इतनी बड़ी जिम्मेदारी आपको मिली है और आप बात-बात पर रो देते हो।‘ आंध्र प्रदेश से एक दर्शक सभी से पूछती हैं, ‘अब्दु भी खेल रहे हैं। आप लोग क्यों उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं? ‘ आगे अब्दु सभी को जवाब देते हुए कहते हैं, ‘यहां बच्चों की अनुमति नहीं है। मैं बच्चा नहीं हूं, मैं एडल्ट हूं।‘ आगे सुंबुल तौकीर से एक ने पूछा, आप स्ट्रॉन्ग नजर नहीं आ रही हैं तो सुंबुल उनको जवाब देती हैं, ‘मुझे लगता है मैंने 4 दिनों में अपने रोने का कोटा पूरा कर लिया है। अब आपको वापस से आपकी पावरफुल सुंबुल दिखाई देगी।‘ एक दर्शक ने शालीन को सलाह दी कि वो पहले अपने गेम पर ध्यान दें फिर किसी को कुछ कहें।
View this post on Instagram