खराब आर्थिक हालत से जूझ रहे है विनोद कांबली, कहा- सचिन तेंदुलकर को सब पता है

0
147

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे विनोद कांबली इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। यहां तक कि उनकी माली हालत इतनी खराब है कि वो पाई-पाई को मोहताज हैं। हालात ऐसे हैं कि कांबली पैसे के लिए क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम करने को तैयार हैं। विनोद कांबली जब टीम इंडिया के लिए खेलते थे, उस समय दिग्गज गेंदबाजों में उनका खौफ था। अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की कांबली जमकर धुलाई करते थे। विनोद कांबली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटर हैं। जबकि विनोद कांबली की कमाई अब रोजाना केवल 1000 रुपये की रह गयी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांबली की नेट वर्थ 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है। एक डेटा के हिसाब से 2022 में उनकी सलाना कमाई केवल 4 लाख रुपये के करीब रह गयी है। 50 वर्षीय विनोद कांबली ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं। मेरी आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही है। मैं बीसीसीआई का आभारी हूं लेकिन मुझे असाइनमेंट चाहिए ताकि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं। मुंबई ने अमोल मजूमदार को मुख्य कोच बनाए रखा है और अगर उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वहां हूं। मैंने उनसेकई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं। मेरा परिवार है और मुझे उनकी देखभाल करनी है। रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर आपको जीवन में स्थिरता चाहिए तो आपके पास काम होना जरूरी है। मैं एमसीए अध्यक्ष से अनुरोध कर सकता हूं कि अगर मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here