बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है। छठे दिन भारत ने एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। खास बात ये ही भारत को पहली बार स्क्वॉश और हाई जंप में मेडल मिले। भारत मेडल टैली में अब सातवें पायदान पर है। भारत ने अब तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज़ समेत कुल 18 मेडल जीते हैं। गौर करने वाली बात की इनमे से अकेले 10 मेडल भारत को वेटलिफ्टिंग में मिले है। साथ ही ये पहला मौका है जब भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में 10 मेडल जीते हो। तो आइए जानते हैं कैसा रहा छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
सबसे पहले बात करते है वेटलिफ्टिंग की जहा भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने पुरूषों के 109 और गुरदीप सिंह ने 109+ किग्रा की कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जबकि महिलाओं के 87 किग्रा की कैटेगरी में पूर्णिमा पांडे छठे पायदान पर रहते हुए मेडल जीतने से चूक गई।
बात अगर एथलेटिक्स की करे तो भारत के नेशनल रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर ने एथलेटिक्स में भारत को पहला मेडल दिलाया। शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। खास बात ये है की कॉमनवेल्थ खेलों के इतिहास में हाई जंप के इस खेल में भारत के लिए ये पहला मेडल है।
अब बात स्क्वैश की जहा सौरव घोषाल ने पुरुषों के सिंगल्स मुकाबले में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इतिहास रचा। सौरव ने 2018 के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विलस्ट्रोप को हराकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार स्क्वॉश के सिंगल्स मुकाबले में मेडल दिलाया।
दूसरी ओर जूडो में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार खेल जारी है। तूलिका मान जूडो में गोल्ड जीतने से चूक गईं। महिलाओं के 78+ किग्रा की कैटेगरी के मुकाबले में तूलिका मान ने सिल्वर मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में भारत का जूडो में ये तीसरा मेडल है।
अब बात मुक्केबाजी की जहा भारत को मुक्केबाजी में लवलीना और आशीष की हार से बड़ा झटका लगा, जबकि तीन खिलाड़ियों ने पदक भी पक्के किए। नीतू, हसमुद्दीन और वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन ने अपनी-अपनी कैटेगरी में मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
वही हॉकी में भारतीय महिला टीम ने कड़े मुकाबले में कनाडा को 3-2 से हराया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब सेमीफाइनल में भारत का का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हारते हुए ग्रुप में पहला पायदान हासिल किया।
और आखिर में बात क्रिकेट की जहा भारतीय महिला टीम ने ग्रुप ए के मुकाबले में बारबाडोस को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम इंडिया के लिए जेमिमाह रोड्रीगेज ने 56 रन की नॉटआउट अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट झटके। महिला टी20 क्रिकेट में भारत की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है।