साउथ की फिल्मों के एक के बाद एक हिट होने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अगला नंबर किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का है। ‘विक्रांत रोणा’ ने तीसरे दिन वीकेंड पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के बाद फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की थी और 35 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। इस तरह यह साल की टॉप ओपनिंग वाली पैन इंडिया फिल्म बन गई। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 11.71 करोड़ की कमाई की। विक्रांत रोणा तीसरे दिन लगभग 10 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म किच्चा सुदीप की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी बन चुकी है। अगर रणबीर कपूर की शमशेरा से कम्पेयर किया जाए तो किच्चा सुदीप की फिल्म बहुत आगे चल रही है। तीन दिनों में शमशेरा ने कुल 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। विक्रांत रोणा को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जबकि शमशेरा को बड़े स्तर पर 5250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ऐसे में विक्रांत रोणा के मेकर्स को संडे से काफी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, इस दिन फिल्म कमाई के मामले में हाफ सेंचुरी भी पार कर लेगी। इस तरह इसने बॉलीवुड की ‘शमशेरा’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को भी पीछे छोड़ दिया है। दोनों फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन भी इतना नहीं पहुंच पाया। कन्नड़ फिल्मों के सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में ‘विक्रांत रोणा’ पहले ही टॉप 10 में है। टॉप 2 पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 1’ है। विक्रांत रोणा एक फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे अनूप भंडारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म का नाम पहले फैंटम रखा गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने बदल कर विक्रांत रोणा कर दिया. ये फिल्म रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कमाई देखकर किच्चा सुदीप और मेकर्स सांतवे आसमान पर हैं. 3डी फॉर्मेट में बनी इस फिल्म ने फर्स्ट डे ग्रॉसर फिल्मों के मामले में कन्नड़ सिनेमा की टॉप 5 लिस्ट में एंट्री कर ली है।