कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली नौकरी, बोले-आरोपियों को अब फांसी मिलने का इंतजार

0
112
कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली नौकरी, बोले-आरोपियों को अब फांसी मिलने का इंतजार
कन्हैया लाल के दोनों बेटों को मिली नौकरी, बोले-आरोपियों को अब फांसी मिलने का इंतजार

 

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को मुस्लिम कट्‌टरपंथियों द्वारा मारे जाने वाले टेलर कन्हैयालाल तेली के दोनों बेटों ने शुक्रवार को सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली। उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उन्हें जिला कोष कार्यालय में सरकारी बाबू के पद पर ज्वाइन करवाया। इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियमों को शिथिल करते हुए दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जो पूरा हुआ।

नौकरी के लिए सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया

कन्हैयालाल तेली के दोनों बेटे तरुण (19) को शहर और छोटे बेटे यश (18) को ग्रामीण कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। दोनों बेटों ने निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को शुभ मुहूर्त देखकर कोषाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर ज्वाइनिंग दी। कन्हैया के बड़े बेटे तरुण ने नौकरी ज्वाइन करने से पहले पिता की तस्वीर के सामने सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मां ने ईमानदारी की सीख देते हुए ज्वाइनिंग के लिए रवाना किया। तरुण साहू ने नौकरी के लिए सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

बस अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले

तरूण ने कहा कि पिता की हत्या के मामले में एनआईए द्वारा जो जांच चल रही है उससे भी वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। बस अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले। इस बात का इंतजार है। उसने बताया कि पिता की हत्या के बाद समाज, सरकार और तमाम नेताओं ने जो परिवार का साथ दिया, उसको कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here