हॉकी इंडिया ने 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है, जिसमें टीम का सबसे बड़े नाम को जगह नहीं दी गई है। रानी रामपाल को महिला विश्व हॉकी टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत की स्टार स्ट्राइकर को इंजरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्हें अगले महीने होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में भी जगह नहीं मिली थी। टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की कप्तान रही रानी को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ हाल में एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वर्ल्ड कप की तरह कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम की भी कमान गोलकीपर सविता पूनिया के हाथों में होगी। वहीं भारतीय टीम की धुरंधर डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का को उप-कप्तान बनाया गया है। हाल के एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रही डिफेंडर इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले, मिडफील्डर बलजीत कौर और स्ट्राइकर संगीता कुमारी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पूल ए में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ रखा गया है जहां वह अपने अभियान की शुरूआत 28 जुलाई को घाना के खिलाफ करेगा।