आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के अत्चुतापुरम में पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में खतरनाक गैस लीक होने की घटना सामने आई है। गैस लीक होने के बाद कंपनी में काम करने वालों से करीब 30 महिला कर्मचारी बीमार पड़ गई हैं। सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने के बाद कंपनी में काम कर रहीं मलिहा श्रमिकों को चक्कर और फिर उल्टियां आने लगीं।घटना को लेकर एसपी गौतमी साली ने कहा कि गैस ली की घटना के बाद 30 महिला कर्मचारी बीमार पड़ गई है।
घटना के बाद कंपनी के आसपास के इलाकों में हड़कंप
फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एसपी ने आगे कहा कि मामले की जांच हो रही है। घटना के बाद कंपनी के आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गाया है। खबर मिलते हैं मौके पर कई बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं।