अनंतनाग में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, अब तक मारे गए 3 आतंकी

0
244
अनंतनाग में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, अब तक मारे गए 3 आतंकी
अनंतनाग में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, अब तक मारे गए 3 आतंकी

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दुस्साहस को करारा जवाब दिया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए हैं. जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में इस वक्त भी सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि सुबह ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. इसके बाद थोड़ी देर पहले दूसरा और फिर तीसरा आतंकी ढेर कर दिया गया।

पिछले महीने पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के मार गिराया था

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था. “हाइब्रिड” शब्द का इस्तेमाल वैसे आतंकियों के लिए किया जाता है जिनका कहीं नाम नहीं होता है, लेकिन ये बेहद कट्टरपंथी होते हैं और किसी आतंकी हमले को अंजाम देकर या उसमें मदद करके फिर नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं. उधर, पिछले महीने पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के मार गिराया था. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि मजदूरों पर हुए हमलों में यह दोनों आतंकी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दोनों स्थानीय आतंकी थे, जिनकी पहचान कश्मीर के अल-बद्र के रहने वाले एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here