समुद्र के रास्ते भारत में घुसना चाहते थे पाकिस्तानी, ATS ने 9 को दबोचा; 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
गुजरात एटीएस ने 9 पाकिस्तानियों को दबोचा है जो समुद्र के रास्ते से भारत में घुसने की फिराक में थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और 280 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को रोक लिया और उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया। अधिकारियों को नाव पर 280 करोड़ रुपये की हेरोइन मिली है। बयान में कहा गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया।
आईसीजी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ ने 9 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों के साथ कल देर रात भारतीय जल सीमा में प्रवेश किया। एडवांस खुफिया जानकारी के साथ, 2 गुजरात एटीएस ऑपरेटिव्स के साथ एक तट रक्षक नाव ने पाकिस्तानी नाव को इंटरसेप्ट किया। जिसके बाद वे पानी में नशीले पदार्थों के पैकेट फेंक कर पाकिस्तान लौटने का प्रयास करने लगे