हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नवाब मलिक, जल्द होगी सुनवाई

0
220
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नवाब मलिक, जल्द होगी सुनवाई
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नवाब मलिक, जल्द होगी सुनवाई

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे नवाब मलिक, जल्द होगी सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार चल रहे राकांपा नेता नवाब मलिक ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मलिक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रिहाई की मांग की है। दरअसल, हाई कोर्ट ने रिहाई की मांग वाले उनके अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया था। इसके बाद चीफ जस्टिस ने संबंधित मामले में जल्द ही सुनवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, मलिक के वकील कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि, PMLA कानून 2005 में लागू हुआ था।

लेन-देन के लिए ED इस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है

जिन लेन-देन के लिए ED इस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है, वह 2000 से पहले के हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि, वह जल्द ही मामले को सूचीबद्ध कर सुनवाई करेगा। 62 साल के मलिक को फरवरी अंत में ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है। ईडी की टीम ने 23 फरवरी की सुबह करीब सात बजे उनके घर पर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले आई थी। करीब छह घंटे पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here