विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद एक महिला दर्शक इतनी ज्यादा भावुक हो गईं कि वह बिलखकर-बिलखकर फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट दर्शन कुमार को गले लगाकर सबके सामने ही रो पड़ीं। बताया जा रहा है की फिल्म एक सच्ची त्रासदी पर आधारित है, जो साल 1990 के समय में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है। हालात ये थे कि आतंकियों की वजह से कश्मीरी पंडित अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए थे। ऐसा लग रहा है कि रोने वाली ये महिला उसी त्रासदी की गवाह या पीड़िता रह चुकी हों, जो फिल्म देखने के बाद अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं।
फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा और दुख
फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा और दुख के देखकर वह पुरानी यादों में डूब गईं और जोर से रोने लगीं। वह महिला बिलखते हुए डायरेक्टर की तारीफ कर रही हैं और कहती हैं कि यह आपके बगैर कोई और नहीं कर सकता था। वह कहती नजर आ रही हैं कि जो फिल्म में दिखाया गया है, उसे हमने झेला है। इसके बाद वह एक्टर दर्शन कुमार को गले लगाकर रोती हैं और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए उनसे आगे बढ़ने की बात करती नजर आती हैं। इस दौरान विवेक और दर्शन उन्हें संभालने की भी कोशिश करते नजर आते हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर इमोशनल हो रहे हैं। वे फिल्म की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म के पूरे कास्ट की तारीफें कर रहे हैं।
This is the kind of raw emotion The Kashmir Files invokes. Those who have suffered the horrific genocide need healing. This movie is their story. It has to be heard. Go out and watch the movie as it releases in theatres today. Best wishes to @vivekagnihotri and team… pic.twitter.com/DFB72VRPJh
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 11, 2022