![आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, FATF की ओर से किया जा सकता है 'ब्लैक लिस्ट' आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, FATF की ओर से किया जा सकता है 'ब्लैक लिस्ट'](https://cpnnews.co.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-16-at-20.25.28-696x398.jpeg)
आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, FATF की ओर से किया जा सकता है ‘ब्लैक लिस्ट’
आतंकियों को पालने पोषने वाले पाकिस्तान पर एफएटीएफ की कड़ी कार्रवाई सामने आ सकती है। पेरिस में होने वाली एफएटीएफ की प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप की बैठक से पहले विशेषज्ञों ने कहा है कि FATF की ओर से सौंपे गए बिंदुओं का पालन नहीं करने की वजह से पाकिस्तान के ‘ब्लैक लिस्ट’ में खिसकने की संभावना है। सनद रहे पाकिस्तान पहले से ही एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल है।
आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है
जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। आलम यह है कि उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे संगठनों के सामने घुटने टेक दिए हैं। विशेषज्ञों ने एक लेख में कहा है कि पाकिस्तान सरकार के हाल के फैसलों से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के आदेशों का उल्लंघन होने की संभावनाएं हैं।
पाकिस्तान जून 2018 से अपने FATF की ग्रे सूची में है
मालूम हो कि पाकिस्तान जून 2018 से अपने FATF की ग्रे सूची में है। एफएटीएफ की कार्रवाई ने आयात, निर्यात और अंतर्राष्ट्रीय कर्ज पाकिस्तान की पहुंच को सीमित करके उस पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता में आने के बाद से लगातार FATF की ग्रे लिस्ट से बचने के लिए ताकत लगा रहे हैं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई है।