Video: 70 वर्षीय बुजुर्ग को भतीजों ने मिलकर पीटा

0
174

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। मामला मुरैना जिले के लालवास गांव का है। 70 वर्षीय बुजुर्ग रामजीलाल के भतीजे ने उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद को बताया जा रहा है। दोनों परिवारों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद जारी है। हाल में ही जमीन का बंटवारा भी हुआ है, जिसके बाद बुधवार को दोनों परिवारों के बीच निकलने के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। राजेश शर्मा, सोनी शर्मा ,संजय शर्मा, गोलू शर्मा सभी एक साथ लाठियां लेकर बुजुर्ग पर टूट पड़े। पुलिस ने पूरी घटना को लेकर दोनों पक्षों पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है, जिस पर पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि भतीजे मुझे मार रहे हैं लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मुझ पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र गुर्जर का कहना है जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद हुआ है। इसे लेकर राजस्व की टीम मौके पर बुलाई और उसके बाद इस पूरे मामले को सुलझाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here