बुराड़ी में चार मंजिला इमारत ढहने से 5 की मौत, राहत कार्य जारी
उत्तर दिल्ली के बुराड़ी स्थित कौशिक एन्क्लेव में मंगलवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जब एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में दो बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल से 12 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया, जबकि अभी भी मलबे में फंसे लोगों के जीवित होने की संभावना जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, दमकल विभाग, और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं, जो मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं।
यह इमारत निर्माणाधीन थी, और यहाँ पर प्लास्टर व टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। मजदूर अपने परिवारों के साथ इमारत में रह रहे थे, जबकि कुछ अन्य मजदूर पास के प्लॉट में अस्थायी झुग्गियों में रहते थे। सुबह करीब सात बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते इमारत गिर गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास तेज कर दिया है। अब तक मलबे से साधना (17) और राधिका (7) की पहचान मृतकों में हो चुकी है, जबकि तीन पुरुषों की पहचान अभी बाकी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और राहत कार्य को तेजी से जारी रखा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को राहत कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।