Indian Cricket Team T20I Performance In 2024: साल 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. यह साल टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए काफी शानदार रहा. 2024 में टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया. इसके अलावा भी टीम इंडिया ने 2024 में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. मेन इन ब्लू के लिए यह साल टी20 इंटरनेशनल के लिहाज से काफी अच्छा रहा.
भारतीय टीम ने 2024 में कोई भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई. पूरे साल में भारत ने फॉर्मट में सिर्फ 2 ही मुकाबलों में हार झेली, जो वाकई सराहनीय है. टीम ने साल में कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 24 में जीत दर्ज की और सिर्फ 2 में हार का सामना किया.
अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने से की थी शुरुआत
टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया गया. सीरीज के शुरुआती दो मैच काफी रोमांचक रहे, जिसके नतीजे आखिरी गेंदों पर निकले. वहीं सीरीज का तीसरा मैच टाई हुआ और उसका परिणाम 2 सुपर ओवर के बाद निकला.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता
भारतीय टीम ने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीता था. हालांकि कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
जिम्बाब्वे को हराया
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया. इस दौरे पर शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप
भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की.
बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप
श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली. इस सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
आखिरी टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
भारतीय टीम ने साल 2024 की आखिरी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए. भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से जीत अपने नाम की.