ट्रेन पकड़ने के चक्कर में प्लेटफार्म पर बेटी के साथ गिरी महिला, RPF के जवान ने ऐसे बचाई जान
30 वर्षीय महिला अपनी 5 साल की बच्ची के साथ ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. उस वक्त ट्रेन चल रही थी. ऐसे में चढ़ने के लिए जैसे ही गेट का हैंडल पकड़ा तो वो बच्चे समेत फिसल गई।
स्टेशन का एक सीसीटीवी सामने आया
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का एक सीसीटीवी सामने आया है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बेटी के साथ ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थी, मगर उसी दौरान महिला और उसकी 5 साल की बेटी गिर गई. मौके पर ड्यूटी कर रहे RPF के एक जवान ने फुर्ति से महिला और उसकी बच्ची को बचा लिया. अगर समय पर जवान मौजूद नहीं रहता तो दोनों मां-बेटी ट्रेन की चपेट में आ जाती हैं. फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला 30 मार्च सुबह करीब 6 बजे की है. इस दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर 30 वर्षीय महिला अपनी 5 साल की बच्ची के साथ ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थीं. उस वक्त ट्रेन चल रही थी. ऐसे में चढ़ने के लिए जैसे ही गेट का हैंडल पकड़ा तो वो बच्चे समेत फिसल गई, तभी प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कॉन्स्टेबल युद्धवीर सिंह की नज़र महिला पर गई, उसमे फुर्ती दिखाकर महिला को पकड़ा और ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसके 5 साल के बच्चे को बचा लिया.