क्या कल नहीं होगा महाराष्ट्र बंद? शरद पवार की गठबंधन सहयोगियों से बड़ी अपील के बाद उठे सवाल

0
17

Maharashtra Bandh News Sharad Pawar NCP SP will not attend Congress Shiv  Sena UBT Uddhav Thackeray | क्या कल नहीं होगा महाराष्ट्र बंद? शरद पवार की गठबंधन  सहयोगियों से बड़ी अपील के बाद उठे सवाल

 

क्या कल नहीं होगा महाराष्ट्र बंद? शरद पवार की गठबंधन सहयोगियों से बड़ी अपील के बाद उठे सवाल

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद एनसीपी एसपी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र बंद से खुद को पीछे कर लिया है. उन्होंने कहा कि अदालत का सम्मान करते हुए इसे वापस लिया जाए.

महाराष्ट्र बंद को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार महाविकास आघाड़ी द्वारा बुलाए गए बंद में शामिल नहीं होंगे. अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास समय नहीं है कोर्ट का जवाब देने के लिए इसलिए कल हम बंद में शामिल नहीं होंगे.

शरद पवार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बदलापुर घटना के मद्देनजर कल 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सार्वजनिक बंद का आह्वान किया गया था. दो मासूम बच्चियों के साथ किया गया अत्याचार बेहद घिनौना था. इसके खिलाफ समाज में प्रबल जनभावनाएं उभरी हैं. ये इस मामले पर सरकार का ध्यान खींचने की एक कोशिश थी. यह बंद भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों के दायरे में था. हालांकि माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बंद असंवैधानिक है.”

उन्होंने आगे लिखा, ”उक्त निर्णय के विरूद्ध समय सीमा के कारण सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील संभव नहीं है. चूंकि भारतीय न्यायपालिका एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए अनुरोध है कि संविधान का सम्मान करते हुए कल के बंद को वापस ले लिया जाए.”

इससे पहले आज (शुक्रवार) दिन में ही उद्धव ठाकरे ने लोगों से बंद में शामिल होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, “कई लोगों को लगने लगा है कि स्कूल में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. कल (शनिवार) के बंद में सिर्फ महाविकास अघाड़ी ही नहीं, बल्कि सभी नागरिक हिस्सा लेंगे. बंद दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. कल के बंद के दौरान बस और ट्रेन सेवाएं भी बंद होनी चाहिए. आप किसी भी धर्म या जाति के हों, लेकिन अपनी बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए इस बंद को सफल बनाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here